बलरामपुर, नवम्बर 4 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के महदेइया बाजार में स्थित पशु चिकित्सालय के शिलान्यास के छह वर्ष बीत गए हैं, लेकिन यहां तक आने-जाने के लिए एक अदद सड़क का निर्माण नहीं हो सका। अस्पताल पहुंचने के लिए सड़क न होने पर पशु पालकों ने चिकित्सालय की चहारदीवारी तोड़कर रास्ता बनाया है। पशुपालकों को अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए यहां आने में खासा परेशानियां उठानी पड़ती हैं। शासन ने एकीकृत ग्राम विकास कार्यक्रम के तहतअवसथापना मद में पशु चिकित्सा केन्द्र महदेइया बाजार का शिलान्यास तत्कालीन जिलाधिकारी पीबी जगनमोहन ने 21 मई 2019 को किया था। चिकित्सालय भवन निर्माण होने पर क्षेत्रीय पशु पालक अपने पशुओं का इलाज कराने यहां आते रहे, लेकिन सड़कों अथवा गांव से चिकित्सालय तक आने जाने के लिए छह वर्षों में मार्ग का निर्माण नहीं हो सक...