शामली, जून 24 -- झिंझाना। कस्बे में दिन दहाड़े अवैध रूप से पशु काटते तीन युवकों को पशुओं के मांस व काटने के औजार सहित पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चिकित्सक बुलाकर मांस का सैंपल लेकर प्रयोगशाला के लिए भिजवाया।मीट को पुलिस ने जेसीबी मशीन द्वारा गढ्ढा खुदवा कर दबवा दिया। पुलिस ने पशु क्रूरता एवं पशुवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला शाहघासी दरवाजा के एक खंडहर मकान में पशु काटे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा अवैध रूप से पशु काट रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक युवक मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से एक कुंतल 20 किलो मांस तथा वध करने के ...