आगरा, अगस्त 16 -- ताजगंज क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे पर राजस्थान की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार में चला आ रहा था। वह पूरी तरह ढंका हुआ था। स्थानीय लोगों को ट्रक में कुछ संवेदनशील वस्तु होने का शक हुआ तो उन्होंने उसे रुकवाया। ट्रक की जांच की तो लोगों के होश उड़ गए। उसमें पशुओं की हड्डियां और सींग भरे थे। यह देखकर लोगों ने पुलिस को बुलाया। रमाकांत निवासी भेंटा वजैरा ताजगंज की शिकायत पर पुलिस ने चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रमाकांत ने बताया कि घटना 14 अगस्त की है। लोगों को संदेह होने पर ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया गया था। इस दौरान ट्रक में हड्डियां और सींग भरे थे। जो गोवंश के लग रहे हैं। तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को पकड़ लिया है। मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...