हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। बाढ़ की पानी और उमसभरी गर्मी ने पशुओं के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है। राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति पशुपालन विभाग सजग है। बाढ़ का पानी से घिरे राघोपुर प्रखंड, सहदेई बुजुर्ग, देसरी, हाजीपुर, महनार एवं बिदुपुर में पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए छह अस्थायी पशु चिकित्सा शिविर के अलावा मोबाइल पशु यूनिट के माध्यम से पशुओं का इलाज हो रहा है। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में 367 मवेशियों का समुचित इलाज किया गया है। गंगाब्रिज थाने के समीप मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के डॉ. लखावत भेकना, एवं पारा वेटनरी सहायक कमलेश कुमार, श्याम कुमार ने मवेशियों का इलाज कर रहे थे। डॉ. लखावत ने बताया कि 1962 पर सूचना मिलते ही मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन पशुओं के इला...