अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अपना पशु आहार ने सोमवार को मथुरा रोड स्थित गार्डन में वार्षिक डीलर मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य डीलरों, विक्रेताओं और किसानों को पशुपालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों और पोषण संबंधी जानकारियां देना था। कार्यक्रम में किसानों को पशुओं की उत्तम नस्लों के चयन, सही आवास प्रबंधन, प्रजनन नीतियों और गुणवत्तापूर्ण पशु आहार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि अपना पशु आहार ब्रांड की अब तक प्रतिमाह 12,000 मेट्रिक टन का प्रोडक्शन हो चुका है। इस अवसर पर वर्षों से जुड़े हुए डीलरों, वितरकों एवं किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में केमिन इंडस्ट्रीज के डॉ. संदीप राणा ने क्षेत्र के प्रमुख डीलरों एवं वितरकों से संवाद कर कंपनी के साथ साझेदारी को और मजबूत बनाने पर बल दिया। कंपनी द्वारा...