मैनपुरी, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मधु में घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी मौके पर पहुंच गए। वृद्ध को गोली किसने और क्यों मारी, इस संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मधु निवासी 60 वर्षीय किसान कृपाल सिंह शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर पशु बांधने वाले बाड़े में सोने चले गए। शनिवार की सुबह वह उठकर घर नहीं आए तो परिवार के लोग उन्हें जगाने पहुंच गए। लेकिन चारपाई पर उनका रक्तरंजित शव देखकर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अंजनी कुमार, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ सत्यप्रकाश शर्मा भोगांव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की जांच क...