बगहा, दिसम्बर 30 -- नौतन,एक संवाददाता। डेयरी मत्स्य एवं पशुपालन विभाग बिहार पटना द्वारा संचालित पशुपालक जागरुकता व पशुओं के लिए बांझपन से बचाव के लिए शिविर का आयोजन किया गया।इस अभियान के अंतर्गत ऐसे पशुओं को चन्हिति किया जा रहा है,जो समय पर गर्भाधान नहीं कर पा रहे हैं। प्रथम वर्गीय पशु चिकत्सिालय नौतन द्वारा पुर्वी नौतन पंचायत में शिविर लगाया गया। शिविर में पशुपालकों ने भाग लिया। मौक़े पर मौजूद पशु चिकत्सिकों ने पशुपालकों की समस्याएं सुनी और समाधान बताएं। शिविर के दौरान नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने बताया कि आत्मनर्भिर बिहार सात नश्चिय टू योजना के तहत पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य विकास और समस्याओं के लिए यह पहल की गई है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि पशुओं को रोगमुक्त और स्वास्थ्य बनाना है।

हिंदी ...