पिथौरागढ़, फरवरी 2 -- पिथौरागढ़ जिले में पशु कल्याण जागरुकता को लेकर वाहन को रवाना किया गया। बीते दिन डीएम विनोद गोस्वामी,सीडीओ डॉ.दीपक सैनी,सीवीओ डॉ.योगेश शर्मा,डिप्टी सीवीओ डॉ.लाल सिंह सामंत ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। आम जनमानस को पशुओं के प्रति प्रेम करने,पशुओं को असहाय न छोड़ने,पशुओं के प्रति आदर,गर्मियों में पक्षियों के लिए दाना व पानी रखने,सेविंग ब्लेड कूडे में न डालने सहित अन्य चीजों की जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डॉ.लाल सिंह ने बताया कि 2 व 3 फरवरी को श्वान पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। 2 फरवरी को गुरना,धारीधमौड़,सुवाकोट में रेबीज का टीकाकरण किया जाएगा। 3 फरवरी को धोबीघाट,सिनेमालाइन में टीकाकरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...