मऊ, जनवरी 22 -- मऊ, संवाददाता। पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 22 जनवरी से 10 मार्च तक वृहद टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। 45 दिनों तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में पशु विभाग की टीमें घर-घर पहुंचेगी। साथ ही पशुओं में खुरपका, मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए पशु पालकों को जागरुक करेंगी। जनपद में नौ विकास खण्डों में 27 टीमों के द्वारा टीकाकरण कराया जाएगा। 4 माह से कम उम्र के बच्चे एवं 8 माह से अधिक की गर्भित गाय/ भैंसों को छोड़कर समस्त गोवंशीय एवं महिष्वंशीय पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा। उन्होंने जनपद के समस्त पशुपालकों से ...