गंगापार, अगस्त 26 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह राजकीय पशु चिकित्सालय शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण अभियान, प्रगति रिपोर्ट, साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 15,933 के सापेक्ष 11,570 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। इसके अतिरिक्त मुंहपका-खुंरी रोग से बचाव के लिए 933 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। पशु चिकित्सालय में अब तक 1,310 गोवंशों का ओपीडी के माध्यम से इलाज भी किया गया है। भवन परिसर में स्थित जर्जर हो चुकी पुरानी इमारत के ध्वस्तीकरण पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है और जैसे ही स्वीकृति प्राप्त होगी, पुरानी बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा।...