हाथरस, अक्टूबर 15 -- - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस, संवाददाता। इगलास के गांव गंगागढ़ी में पशुओं के घेर में पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाना मुरसान की सीमा से सटे जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी निवासी 36 वर्षीय श्यामबाबू पुत्र शंकर लाल घर पर अकेला रहता था। बुधवार की सुबह वह घेर पर पशुओं को चारा डाल रहा था। इसी दौरान वहां पर दूधिया आया। दूधिया श्यामबाबू से यह कहकर चला गया कि थोड़ी देर में आता हूं, कुछ देर बाद जब दूधिया वहां पर लौटा तो उसने श्यामबाबू को घेर में मौजूद नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका देखा, उसके शोर मचाने पर गांव के लोगों की मौके पर...