लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने दुधारू पशुओं के टीकाकरण योजना के लिए 21.30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत की गई राशि का व्यय या उपयोग उसी मद या प्रयोजन में किया जाएगा, जिसके लिए वस्तुत: उसकी स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत धनराशि को व्यय करने से पूर्व पशुपालन विभाग के निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त प्रयोजन के लिए पूर्व में किसी अन्य योजना या स्रोतों से कोई अन्य राशि स्वीकृत नहीं की गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि किसी भी दशा में स्वीकृत राशि को किसी बैंक या डाकघरों में जमा नहीं किया जाएगा न ही इसका व्यय किसी अन्य नए मद में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...