गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- गाजियाबाद। पशुओं के इलाज में उपयोग होने वाली निमुस्युलाइड और उसके मिश्रण की अन्य दवाओं को केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद दवा एसोसिएशन ने भी सभी थोक और फुटकर विक्रेताओं से स्टॉक को वापस करने की अपील की है। पशुओं को दर्द के उपचार में दी जाने वाली निमुस्युलाइड और उसके कॉम्बिनेशन की दवा से मौत के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस सॉल्ट के उपयोग से पशुओं में रिएक्शन की समस्या भी देखने को मिली है। इसको देखते हुए भारत के दवा महानियंत्रक डा. राजीव सिंह रघुवंशी ने निमुस्युलाइड और उसके कॉम्बिनेशन को पशुओं के इलाज में बैन कर दिया है। इस सॉल्ट के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इसको लेकर सभी प्रदेशों को इसकी सूचना भेज दी गई है। इस मामले में डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद ...