गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- मुरादनगर। गांव जलालाबाद में मंगलवार सुबह खेत में 10 पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। पशु तस्करों के एनकांउटर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुरादनगर-जलालाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। गांव जलालाबाद में कपिल चौधरी मंगलवार सुबह अपने खेत पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खेत में 10 पशुओं के अवशेष पड़े थे। चारों ओर खून पड़ा हुआ था। कपिल ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । वहां पर नजारा देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने अवशेषों को लेकर मुरादनगर-जलालाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण उनकी गाड़ी के आगे ...