बागपत, जनवरी 16 -- बागपत। किसान एकता केंद्र के तत्वावधान में दोघट क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पशुओं अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों को लेकर चिंता व्यक्त की। अधिकारियों से टीकाकरण कराने और बीमार पशुओं को उपचार दिए जाने की मांग की। साथ ही पशुओं की मौत पर पीड़ित पशुपालकों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष जितेंद्र तोमर, अनुज चिकारा, प्रताप तोमर, ब्रजपाल तोमर, मोहित चिकारा आदि शामिल रहे। ट्रैक्टर से टकराई कार, तीन भाई घायल बागपत। बागपत-सोनीपत हाइवे पर निवाड़ा गांव के पास शुक्रवार को हरियाणा के खेवड़ा से आ रही कार ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन सगे भाई कैलाश, गनपत और ...