सासाराम, अप्रैल 27 -- दिनारा। प्रखंड क्षेत्र में पशुओं (पाड़ी /बाछी ) की सुरक्षा को लेकर ब्रूसेलोसिस के टीके दिये जा रहे हैं। इस संबंध में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चार से आठ माह के पशुओं ( पाड़ी /बाछी) को ब्रूसेलोसिस (संक्रामक गर्भपात) रोग के विरुद्ध टीके लगाये जा रहे हैं। बताया ब्रूसोलोसिस टीकाकरण द्वितीय चरण में 29 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए लगभग 1800 टीके उपलब्ध कराये गए हैं। प्रत्येक पंचायत में टीकाकर्मी घर-घर जाकर पशुओं को टीकाकृत कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...