अमरोहा, फरवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गांव खेलिया पट्टी निवासी किसान रजनीश पुत्र भूरे सिंह की भैंस की बछिया की गुरुवार शाम चारा खाने के बाद मौत हो गई। कुछ ही देर बाद एक भैंस ने भी दम तोड़ दिया। दूसरी भैंस की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसका उपचार जारी है। किसान ने रंजिश के चलते चारे में जहर डालने की आशंका जताते हुए मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराए जाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...