विकासनगर, मार्च 11 -- पशु पालन विभाग की ओर से मंगलवार को मटियावा में पशुपालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 35 पशुपालकों ने भाग लिया, जिन्हें विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी कालसी डॉ. वरुण अग्रवाल ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के लक्षण, उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं की उन्नत नस्ल को विकसित किया जाना चाहिए। इसके लिए पशु प्रजनन केंद्र कालसी से जानकारी लेने की सलाह दी। इस दौरान संजीव चौहान, श्याम सिंह, मिजान दास, महावीर खन्ना, ईश्वर सिंह, विकास खन्ना, विरेंद्र सिंह, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...