गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशु विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बैठक का आयोजन करेगा, जिसमें विभाग पशुओं में होने वाली बीमारियों व पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों से अधिकारियों सहित लोगों को जागरूक करेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी पांडे ने बताया कि 26 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। पशुओं से मनुष्य में फैलने वाली बीमारियों के बारे में बैठक कर विभाग लोगों को जागरूक करेगा। कार्यक्रम का आयोजन वेटस् क्लब द्वारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...