मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- बोचहां। शर्फुद्दीनपुर पंचायत के मिर्जापुर वार्ड 11 में बदमाशों ने दरवाजे पर बंधे पशुओं की पिटाई कर दी। मना करने पर दिनेश सिंह की पत्नी उर्मिला देवी के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर उर्मिला देवी ने सलहा के गौतम कुमार, धीरज कुमार, नेहा कुमारी, रानी देवी सहित 10 से 15 अज्ञात पर केस किया है। उसने पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बंधे पशुओं की पिटाई करने से मना किया तो सभी ने मारपीट की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...