संभल, मार्च 12 -- संभल/गुन्नौर, संवाददाता। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला की लेखपाल कॉलोनी में ड्रग इंस्पेक्टर व फूड इंस्पेक्टर की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर पशुओं की नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। बताया जाता है कि बीते एक वर्ष से एक किराये के मकान में यह लोग अवैध रूप से पशुओं की नकली दवाई बना रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मढकावली निवासी दिनेश अवैध रूप से पशुओं की नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री संचालित करता था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...