आगरा, जुलाई 3 -- पशु-पक्षियों की देखभाल और सेवा करने वाली शहर की बेस्ट गेट बंद सोसायटियों को कैस्पर्स होम सम्मानित करेगा। सोसायटियों द्वारा भेजे गए वीडियो के आधार व खुद सोसायटी में जाकर देखने के बाद निर्णायक मंडल बैस्ट सोसायटियों का निर्णय करेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जुलाई के अंत में सम्मान समारोह आयोजित कर विजेता सोसायटी को सम्मानित किया जाएगा। अब तक सात सोसायटियों के वीडियो मिल चुके हैं। खंदारी स्थित कैस्पर्स होम कार्यालय पर पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में चेयरपर्सन विनीता अरोड़ा ने बताया कि पहले गली मोहल्लों के पालतू जानवरों की देखरेख अच्छी तरह से होती थी। हर घर में पहली रोटी गाय की और अंतिम रोटी श्वान के लिए बनती थी। जिससे पशुओं को पेट भरा रहता था। लेकिन गेट बंद सोसायटियों के चलन से इसमें बदलाव आया है। लोग जानवरों की सेव...