पीलीभीत, सितम्बर 25 -- लंपी बीमारी की आहट और प्रदेश के 11 जिलों में इसकी दस्तक की सुगबुगाहट के बीच जिले में बाहर से आने वाले या यहां से बाहर जाने वाले पशुओं पर पशु चिकित्सा अधिकारी व उनकी टीमों की नजर है। इसके लिए सतर्कता निर्देश जारी किए गए हैं। बीमारी से प्रभावित 11 जिलों से आने वाले पशुओं पर रोक लगाई गई है। जिले में भी इसको लेकर टीमें सक्रिय हो गई है। बीमारी पर एहतितयात बरतने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम गांवों में घूम रही है। हालांकि तहसील अथवा जिले में अभी लंपी न होने का दावा किया जा रहा है। बारिश के बाद पशुओं में कई तरह की बामारी फैलने लगती है। ऐसे में लंपी वायरस तेजी के साथ फैलता है। इस बीमारी ने अभी तक प्रदेश के 11 जिलों के पशुओं को चपेट में ले लिया है। ऐसे में संक्रामक रोग से प्रभावित 11 जिलों में पशुओं की आवाजाही को लेकर अति सतर...