मऊ, जून 17 -- अमिला। घोसी तहसील क्षेत्र के गांवों में पशु पालकों के पशुओं की बेहतर देखभाल और रोगों से बचाव के लिए मोबाइल वेटरनरी क्लीनिक गांवों में भ्रमण कर रही है। एक एम्बुलेंस में स्थापित क्लीनिक के साथ टीम के सदस्यों को 15 दिन गांव में कैम्प करना है। इसी क्रम में हाल ही में टीम ने कारीसाथ, मुजरा, पकड़ी बुजुर्ग में पहुंचकर पशुओं का इलाज किया। वेटरनरी यूनिट सेवा के चिकित्सक आलोक ने जानकारी देते हुए बताया सरकार द्वारा पशुओं के इलाज के लिए 1962 एम्बुलेंस सेवा से पशुपालक अपने पशुओं का इलाज करा सकते हैं। कैम्प के दिनों एम्बुलेंस प्रतिदिन तीन गांवों के पशुपालकों को पशुपालन सम्बंधित जानकारी देती है। टीम में मौजूद चिकित्सकों द्वारा पशुओं के लिए जरूरी दवाओं का वितरण और चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं। हीटवेव से बचाव के लिए पशुओं को सीधी धूप ...