नई दिल्ली, मार्च 9 -- बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार नेचर के लिए भी जाते हैं। इन दिनों विवेव क्रिकेट का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में विवेक इस वक्त भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल देखने के लिए दुबई में हैं। उनके साथ उनका बेटा भी मैच देखने पहुंचा है। लेकिन उन्होंने स्टेडियम से एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है।विवेक ने खोली चहल की पोल-पट्टी विवेक ओबरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम से शेयर किया गया है। पहली तस्वीर है जिसमें विवेक के साथ उनका बेटा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तिरंगा ल...