गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। जिले के चैंपियन खिलाड़ियों के चित्र महामाया स्टेडियम में बने पवेलियन की दीवारों पर बनाए जाएंगे। इससे न सिर्फ स्टेडियम की सुंदरता में इजाफा होगा, बल्कि यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को भी इससे देख प्रेरणा मिलेगी।इसमें अधिकांश खेलों के खिलाड़ियों के चित्र होंगे। जिले के खेल प्रेमियों और चैंपियन खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक पहल की जा रही है। महामाया स्टेडियम स्थित पवेलियन की दीवारों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले जिले के चैंपियन खिलाड़ियों का चित्र बनाया जाएगा। स्टेडियम स्थित पवेलियन का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जीर्णोद्धार के तहत दीवारों की मरम्मत, रंगाई पुताई, बैठने के लिए बने स्टैंड को सही कार्य किया जाएगा।कार्य होने के बाद दीवारों पर जिले के खिलाड़ियों के च...