रांची, नवम्बर 3 -- रांची। मानवता के प्रकाश पुंज गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार को राजधानी में सिख समाज की ओर से नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से रातू रोड के श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी से दोपहर में फूलों से सजे वाहन पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी निकाली गई। सवारी के आगे पंच प्यारे और निशानची चल रहे थे। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समाज, स्कूल के बच्चे, पंजाब की गतका पार्टी, स्त्री सत्संग की सदस्य और कीर्तनी जत्थे शामिल हुए। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं का कई धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सेवा शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच मिठाई, टॉफी और प्रसाद वितरित किया गया। विशेष दीवान और लंगर इससे पूर्व, श्रीकृ...