कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर। शिव सेवक समिति ने एक शाम भोले के नाम शिव भजन संध्या एवं सम्मान समारोह शनिवार को नानाराव पार्क में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और महापौर प्रमिला पांडेय समेत कई विधायक पहुंचे। सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पवित्र श्री अमरनाथ कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि मित्र सेवक समिति विगत कई वर्षों में निरंतर पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा में अपनी सेवाएं दे रही हैं। मुख्य रूप में राहुल, संजय गौतम, सनी चौहान, ललित अनिल चतुर्वेदी, आनंद शर्मा, अमित वर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...