देवघर, जून 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए देवघर नगर निगम द्वारा पवित्र शिवगंगा सरोवर में पानी भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देश पर यह कार्य निरंतर जारी है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और श्रद्धालु यहां परंपरागत रूप से पूजा-पाठ एवं स्नान कर सकें। नगर निगम का जलापूर्ति शाखा एवं कनीय अभियंता सुमन कुमार की देखरेख में अजय नदी के पतालडीह घाट से पाइप के माध्यम से नियमित रूप से शिवगंगा सरोवर में जलापूर्ति की जा रही है। नगर निगम द्वारा यह पहल विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, जो प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में शिवगंगा में स्नान कर बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस...