आगरा, नवम्बर 23 -- ईसाई वर्ष पूजन पर सेंट पीटर्स कॉलेज के सभागार में रविवार को धार्मिक आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महाधर्माचार्य डॉ. राफी मंजलि ने कहा कि ईसा मसीह का करुणा, सेवा और प्रेम का संदेश हर कालखंड में प्रासंगिक है। 75 पुरोहितों की मौजूदगी में पवित्र मिस्सा पूजा हुई। अनुष्ठान में परिवारों, युवाओं, गरीबों, बुजुर्गों और समाज की शांति के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं। आगरा महाधर्मप्रांत के 17 जिलों से आए लगभग 3,000 विश्वासी कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व महाधर्माध्यक्ष डॉ. अल्बर्ट डिसूजा ने शांति और सौहार्द्र की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि धार्मिकता का मूल उद्देश्य मनुष्य को बेहतर बनाना है और हर धर्म का सार प्रेम, दया और मानव सेवा है। समारोह के मीडिया प्रभारी फादर डेनिस डीसूजा के अनुसार पवित्र मिस्सा के बाद परंपरागत परमप्रसाद की शोभायात्...