गया, जून 24 -- विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए मंगलवार को वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के वैज्ञानिकों की टीम पहुंची। वैज्ञानिक डॉ. संतन भरथवाल और डॉ. शैलेश पांडेय शामिल थे। दोनों विशेषज्ञों ने बोधिवृक्ष का निरीक्षण किया और उसकी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि बोधिवृक्ष की स्थिति पूरी तरह से स्वस्थ है। वृक्ष के मुख्य तने, पत्तियों और शाखाओं की जांच के बाद उन्होंने कहा कि इसकी वृद्धि सामान्य है और इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। हालांकि, बरसात के मौसम के कारण कुछ छोटी शाखाओं पर मीलीबग्स का हल्का संक्रमण देखा गया, जिसे तत्काल प्रभाव से नियंत्रित कर लिया गया। संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने रासायनिक स्प्रे का प्रयोग किया और पेड़ को किसी भी संभावित...