नई दिल्ली, जनवरी 16 -- मौनी अमावस्या माघ मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी तिथि माना जाता है। इस दिन मौन रहकर पूजा-पाठ, स्नान, दान और पितरों का तर्पण करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं और पितृ कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में इसकी महिमा बताई गई है कि इस तिथि पर मनु ऋषि का जन्म हुआ था, इसलिए इसे 'मौनी' अमावस्या कहा जाता है। 18 जनवरी 2026 को पड़ रही इस अमावस्या पर रविवार का योग भी बन रहा है, जिसे 'रवि-मौनी अमावस्या' कहते हैं। इस संयोग में सूर्य और चंद्रमा की कृपा एक साथ मिलती है। इस दिन किए गए शुभ कार्यों से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते हैं मौनी अमावस्या पर क्या-क्या करना चाहिए।मौनी अमावस्या का धार्मिक महत्व माघ मास स्वयं पुण्य मास है और इसमें अमावस्या का योग होने...