वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सर्व वैश्य समाज के लोगों ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। देश की विभिन्न पवित्र नदियों एवं तीर्थों के जल के साथ दूध, पंचामृत और गन्ने के रस के कुल 5001 कलश लेकर समाज के लोग मारवाड़ी समाज भवन से काशी विश्वनाथ धाम तक गए। इसमें देश के अन्य शहरों से आए वैश्य बंधु भी थे। शोभायात्रा में भगवान गणेश, भक्त हनुमान के स्वरूप आगे-आगे थे। इनके पीछे बैंड पार्टी और भजन गायकों की टोली सौरभ शर्मा के नेतृत्व में शिवभजन गाते हुए चल रही थी। इस दौरान डमरू दल ने पूरे मार्ग निनाद किया। उनके पीछे वाहन पर सजाई गई नंदी पर विराजमान शिव-पार्वती और माता काली का स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे। झांकी के पीछे समाज की महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए ज्ञान...