प्रयागराज, नवम्बर 23 -- प्रयाग उत्थान समिति की ओर से डिजिटल सदस्यता अभियान समारोह का आयोजन रविवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि मशहूर अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत व विशिष्ट अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सुरेश रैना ने दीप प्रज्ज्वलित कर और डिजिटल बटन दबाकर अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पवित्र धरती पर आयोजित महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता की चर्चा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय था। महाकुम्भ में प्रयागराज पूरी दुनिया के लिए धर्म, संस्कृति व सद्भावना का केंद्र बिंदु था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन्हीं विचारों को अपना ध्येय मानकर कार्य किया। उनका मानना है कि जिनको कोई नहीं पूछता है उसको हम पूछते हैं। राष्ट्र व समाज सेवा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अ...