रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- किच्छा। नवरात्रों के लिए पवित्र जोत लेने श्रद्धालुओं की बस शनिवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर से माता ज्वाला जी और वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना हुई। कमेटी अध्यक्ष सुदेश कक्कड़ ने बस को हरी झंडी दी। बस हरिद्वार, वैष्णो देवी होते हुए 21 सितंबर को मां ज्वाला की ज्योत लेकर मंदिर लौटेगी। मुख्य पुजारी पंडित अरुण मिश्रा ने बताया कि तीन दशक से यह परंपरा जारी है। दीनदयाल चौक पर नगरवासियों ने तिलक कर श्रद्धालुओं को पवित्र यात्रा के लिए विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...