सिमडेगा, नवम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पवित्र क्रूस का सोगड़ा चर्च में स्वागत हुआ। चर्च परिसर में पहुंचते ही पवित्र क्रूस का स्वागत पल्ली पुरोहित फ़ा. सिल्बानुश केरकेट्टा की अगुवाई में श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इससे पूर्व कैथलिक महिला संघ की सभा नेत्री सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के नेतृत्व में शोभायात्रा के रूप में सोगड़ा चर्च पहुंचाया गया। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने गीत, प्रार्थना और भजन के साथ यात्रा का सम्मान करते हुए क्रूस को चर्च परिसर तक लाया। चर्च पहुंचने पर सभी भक्तों ने पवित्र क्रूस के दर्शन कर प्रार्थना की। मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि यह पवित्र क्रूस यात्रा ईसा मसीह के त्याग, प्रेम और करुणा का संदेश लेकर आया है। समुदाय का दायित्व है कि ऐसे अवसरों पर एकता और शांति को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि शत वर्षीय जुबली वर्ष ...