सिमडेगा, जुलाई 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुसुम बेड़ा चर्च के पल्ली वासियों द्वारा जुबली वर्ष के मौके पर जामपानी पल्ली से कुसूम बेड़ा पल्ली लाया गया। मौके पर ठेठईटांगर और कुसूम बेड़ा पल्ली के हजारों मसीही धर्मावलंबियों की उपस्थिति रही। जुबली क्रूस को कुसूम बेड़ा पल्ली के विश्वासियों द्वारा एक भव्य जुलूस के माध्यम से कुसूम बेड़ा लाया गया। क्रूस का स्वागत सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, मेनन लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, पॉल मुंडू ने फूलमाला पहनाकर किया। कुसुम बेड़ा के पल्ली पुरोहित फा मारियानुस एक्का ने कहा 2025 कैथोलिक चर्च का जयंती वर्ष है, जिसे आशा के तीर्थयात्री के रूप में मनाया जा रहा है। यह एक विशेष वर्ष है जो हर 25 साल में आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...