मिर्जापुर, जुलाई 6 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले रविवार को क्षेत्र के नरोइयां बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में हुई । बैठक में समाज की प्रगति व उत्थान के लिए एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया गया। भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संयोजक पं. रामसागर तिवारी ने सवाल कहा कि ऊंची जाति वाला बोलकर कब तक ब्राहमणों को सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा। सरकार में बैठे लोगों को यह बताने के लिए मजबूर करना होगा कि ऊंची जातियों में ऊंचा क्या है। वक्ताओं ने एक-दूसरे के दुख-दर्द बांटने, शिक्षित व सांस्कारिक समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि पवित्र आचरण व सकारात्मक सोच से ही ब्राह्मण समाज के शिखर पर आदर व सम्मान का पात्र बना रह सकता है। अध्यक्षता करमेश चंद्र तिवारी ने की। ...