चंडीगढ़, फरवरी 15 -- अमेरिका से डिपोर्ट हुए 119 भारतीयों को रिसीव करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय से जानकारी मिली है कि रात 10 बजे तक अमेरिकी विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगा। इस विमान में कुल 67 पंजाबी पंजाबी सवार हैं। बताया जा रहा है कि इस बार विमान टर्मिनल पर आएगा। सीएम मान ने कहा कि 119 लोगों में से कई लोगों को लेने के लिए उनके घर से परिजन आए होंगे और पंजाब सरकार की गाड़ियां भी तैयार हैं। पंजाब के अलावा अन्य राज्यों के डिपोर्ट हुए लोगों के लिए रिहायश और खाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर गुरु रामदास जी की भूमि है, जहां हर रोज 1 लाख लोग लंगर खाते हैं। यहां से कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं जाना चाहिए। सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि वह वह पवित्र श...