विकासनगर, अप्रैल 30 -- पवासी महासू देवता का जेठ माह के प्रवास कार्यक्रम के लिए बुधवार को ठडियार मन्दिर में बजीर की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई। तय हुआ कि देवता की पालकी 24 मई को दिन प्रवास के लिए रवाना होगी। बैठक में पाशी बिल की तीन पट्टी के ग्रामीणो ने भाग लिया। बैठक में देवता की देवन अख्तरी पर्व यात्रा, शाही स्नान और देवता की पालकी प्रवास पूजन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया। पाशी बिल के बजीर जयपाल सिंह पंवार ने बताया कि ठडियार मन्दिर से पवासी महासू देवता की पालकी 24 मई को तीन दिन प्रवास शाही स्नान के लिए देवन देवथी जाएगी। जिसमें तीनों पट्टी के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्थल देवन पहुंचेंगे। 27 मई से देव पालकी पाशी बिल और शाठी बिल में भक्तों की मन्नत पर घरों में पूजन के लिए जाएगी। नौ जून को पवासी महासू देवता की प...