नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- महाराष्ट्र में नगर निगम के चुनाव दल में फूट के बाद पवार परिवार के एक साथ आने का मौका साबित हुआ। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और चाचा शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने पुणे में भी साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दोनों दलों के बीच पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की थी। डिप्टी सीएम ने रविवार को कहा कि 'परिवार' साथ आ गया है। सीनियर पवार के पोते और एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा कि पुणे में भी दोनों दल साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह फैसला पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के कार्यकर्ताओं की इच्छा के चलते लिया गया है, जहां दोनों पार्टियों ने गठबंधन का कदम उठाया है।' अजित पवार पिंपरी-चिंचवड़ में 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचा...