काशीपुर, अगस्त 30 -- काशीपुर। पावर कॉरपोरेशन की टीम ने विद्युत मीटर से पहले कट मार कर एक घर में विद्युत चोरी पकड़ ली। पुलिस ने टीम की तहरीर के आधार पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ढकिया नंबर 3 में बलिहार सिंह पुत्र कला सिंह के घर विद्युत मीटर से पहले कट मार कर बिजली चोरी पकड़ ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...