संभल, सितम्बर 28 -- बहजोई थाना क्षेत्र के गांव बलमपुर में शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो पशुओं की मौत हो गई। दो पशुओं की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस, बिजली विभाग व पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने दोनों पशुओं का पोस्टमार्टम कराया। थाना क्षेत्र के गांव बलमपुर निवासी राकेश पुत्र कल्याण सिंह की गांव में नाचनी रोड पर पशुशाला है। रोजाना की तरह राकेश ने सुबह अपने पशुओं को पशुशाला से निकालकर सड़क किनारे पेड़ के पास बांध दिया था। इसी रास्ते से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पास के पेड़ों से टच हो रही थी। अचानक तेज आवाज के साथ तार टूट गया और सीधे पशुओं के ऊपर गिर पड़ा। बिजली का तार गिरते ही दोनों पशु तड़पने लगे और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। यह दृश्य देखकर राकेश चीख पड़ा। आवाज सुन...