संभल, फरवरी 22 -- ग्राम पंचायत पंवासा में जय संतोषी माता मंदिर के पास सीसी टाइल और नाली निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर निर्माण कार्य की जांच और कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान धर्मवती के अनुसार, यह रास्ता 50 वर्षों से अस्तित्व में है और पूर्व में रहे प्रधान द्वारा खरंजा डलवाया गया था, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसीलिए, ग्राम पंचायत ने इसे मरम्मत योजना में शामिल कर निर्माण कार्य शुरू किया। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने विरोध कर काम रुकवा दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य सिंचाई विभाग की सरकारी नलकूप की भूमि पर हो रहा है। उनका आरोप है कि यह रास्ता नक्शे में दर्ज नहीं है और ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित किए बिना निर्माण कार्य कराया जा...