नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- बिहार चुनाव 2025 को लेकर लगातार सियासी समीकरण का उलटफेर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आज राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात करेंगी। यह बैठक पटना के शेखपुरा हाउस में होगी और माना जा रहा है कि इसके बाद उनके जन सुराज अभियान में शामिल होने की अटकलें और तेज हो सकती हैं।जन सुराज में होगी ज्योति सिंह की एंट्री? एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो बजे ज्योति सिंह पिछले कुछ दिनों से जन सुराज के संपर्क में हैं। प्रशांत किशोर के साथ यह बैठक उनके लिए निर्णायक साबित हो सकती है। अगर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती है, तो ज्योति सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। प्रशांत किशोर ने बाबत अपना बयान जारी किया...