मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को है। इसको लेकर जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। अभी से यात्री महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं। इधर रेलवे ने प्रयागराज की ओर जाने वाली पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी का रूट बदल दिया गया है। जयनगर स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर हर दिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। लेकिन रेलवे द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की एक दिन पूर्व घोषणा नहीं की जा रही है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे द्वारा मधुबनी और जयनगर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में कुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए पंडाल बनाया गया है । जहां यात्री प्रतीक्षा करते है। गुरुवार को स्टेशन परिसर में बने पंडाल में यात्री कुंभ स्पेशल ट्रेन क...