रुद्रपुर, जुलाई 2 -- पंतनगर। पंतनगर हवाई अड्डे को नया निदेशक मिल गया है। बुधवार को पवन कुमार डीजीएम वाणिज्य ने एयरपोर्ट निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनका स्थानांतरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिल्ली कॉरपोरेट मुख्यालय से यहां किया गया है। पवन कुमार एक अनुभवी अधिकारी हैं और उन्हें हवाई अड्डा संचालन तथा वाणिज्यिक प्रबंधन का लंबा अनुभव है। पूर्व निदेशक मोनिका डेम्बला (डीजीएम वित्त) का स्थानांतरण कॉरपोरेट मुख्यालय दिल्ली के वित्त विभाग में कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में हवाई अड्डे में कई महत्वपूर्ण सुधार और विकास कार्य हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पंतनगर ने बुधवार को नए निदेशक पवन कुमार का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...