मेरठ, मई 19 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान के शोधार्थी पवन कुमार ने जनपदीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई किया। स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि में जनपदीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मेरठ और मेजर ध्यानचंद डिपार्टमेंट आफ फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 18 मई तक दो दिवसीय आयोजित जिला योगासन स्पोर्ट्स मैन एंड वुमन चैंपियनशिप 2025 में शोधार्थी पवन कुमार ने पारंपरिक योगासन और कलात्मक योगासन की दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में मेरठ के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों से लगभग 300 योग खिलाड़ियों ने भाग लिया। पवन कुमार ने योग में पी.जी. डिप्लोमा तथा एम.एससी की उपाधियाँ प्राप्त की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...