गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। चंपा देवी पार्क में 11 जनवरी से शुरू होने वाले गोरखपुर महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित करने पर सहमति बन गई है। इसका उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। इस दौरान सांसद रवि किशन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। महोत्सव के अंतर्गत लगने वाला मेला 17 जनवरी तक चलेगा। दूसरी ओर महोत्सव समिति ने कलाकारों के नामों पर अनौपचारिक मुहर लगा दी है। इस बार महोत्सव में संगीत प्रेमियों को बॉलीवुड, भोजपुरी और भक्ति संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव के पहले दिन 11 जनवरी को आयोजित होने वाली बॉलीवुड नाइट में गायक वरुण जैन मंच संभालेंगे। युवाओं में खासे लोकप्रिय वरुण जैन अपने चर्चित गीतों के जरिए युवाओं के दिलों पर दस्तक देंगे।...