मधुबनी, जून 1 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुम्बई को जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी का एसी खराब होने के कारण ट्रेन को डेढ़ घंटे विलंब से खोला गया। शनिवार का दोपहर 12.20 बजे पवन के बोगियों को संटिगं कर प्लेटफार्म एक पर लगाया गया। मेटेंनेस स्टाफ द्वारा जब सभी बोगियों के एसी जांच की, तभी मालूम हुआ कि एक बोगी का एसी खराब है। जिसके बाद बैगन एवं कैरेज विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने ट्रेन को यार्ड में लाकर खराब एसी के बोगी को हटाकर यार्ड में रखे अतिरिक्त बोगी को जोड़ दिया गया। इसक्रम में करीब दो घंटे लगे। रेलवे के अधिकारियों के अनसार ट्रेन के खुलने का समय 1:10 बजे दोपहर की जगह 2:32 बजे एक घंटा 22 मिनट देरी से ट्रेन को मुम्बई के लिए प्रस्थान किया। सीडीओ गोल्डेन कुमार ने बताया कि पवन के एक बोगी का एसी खराब होने ...